logo

एसडीएम की कार्रवाई गंदगी मिलने पर जताई नाराजगी चौपाटी पर हड़कंप।

एसडीएम की कार्रवाई गंदगी मिलने पर जताई नाराजगी चौपाटी पर हड़कंप।

रिपोर्ट - रियाज़ फारुक खोकर

बुरहानपुर. डायरिया फैलने पर कलेक्टर भव्या मित्तल ने दो दिन पहले ही अधिसूचना जारी करने कर खुले में खाघ पदार्थ की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया। बुरहानपुर स्थित चौपाटी क्षेत्र में एसडीएम पल्लावी पुराणिक चेकिंग के लिए अफ़सरों के साथ पहुंची तो हड़कंप मच गया। एसडीएम ने दो गन्ने के रस की दुकानों पर गंदगी मिलने पर बंद कराया गया। कुछ का सामान जब्त किया गया। एक पानीपुरी दुकान संचालक का पानी आरओ का नहीं होने पर पानीपुरी का सामान फिकवाया गया। निरीक्षण के दौरान खाई अधिकारी कमलेश डाबर ने पानीपुरी का पानी चेक किया तो वह काफी खराब लगा। एसडीएम ने कहा कि यह चेकिंग लगातार जारी रहेगी। जहां-जहां भी आरओ का पानी यूज नहीं हो रहा है। उस दुकान को बंद करने, पानी फेंकने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं। नगर निगम को भी प्रतिदिन चेकिंग करने को कहा गया है। कुछ दुकानें बंद कराई है। अगर सुधार नहीं आता तो आगे और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

1
10 views